Ranchi : राज्य सरकार द्वारा छठ को लेकर गाइडलाइन जारी करने के बावजूद मेयर आशा लकड़ा मंगलवार सुबह 11:30 बजे से शहर के छठ घाटों का निरीक्षण करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण की शुरुआत जगन्नाथपुर तालाब से होगी. इसके बाद धुर्वा डैम, स्वर्णरेखा घाट हटिया एवं स्वर्णरेखा का घाट, नामकुम घाट आदि का निरीक्षण होगा. निरीक्षण के दौरान उपमहापौर एवं रांची नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. हालांकि राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर नदी और तालाब के किनारे छठ पूजा करने पर रोक लगा दी है. इसका भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं.
हालांकि मेयर का आज तालाब और घाटों का निरीक्षण सरकार पर छठ पूजा में छूट देने और नदी व तालाब के किनारे छठ पूजा करने देने का दबाव बनाने का एक प्रयास कहा जा सकता है.
इसे भाी पढ़ें- ऐसे टूटेगा मनचलों का हौसला: घर आकर दी थी धमकी, मोहल्ले के 200 लोग आरोपी के घर पहुंचे
राज्य़ सरकार के तर्क
सरकार ने कहा है कि लोग अपने घरों में जलकुंड बनाकर वहां छठ पूजा करें. इससे लोग परेशानी में हैं कि वह अपने घरों में जल कुंड कैसे बनाएं और उसमें पानी कैसे लाएं. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने ये दिशा निर्देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किये हैं.
इसे भाी पढ़ें- दिनेश गोप के करीबी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा समेत तीन के गिरफ्तार होने की सूचना
मेयर के तर्क
मेयर आशा लकड़ा ने इस संबंध में सरकार को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि नगर निगम पहले से ही नदी घाट और तालाबों की साफ-सफाई में जुटा हुआ है. इससे लोग भी नदी और तालाब के किनारे छठ पूजा करने का मन बना चुके हैं. अचानक इस पर रोक लगाने से नगर निगम के सामने भी मुसीबत खड़ी हो गई है। नगर निगम इतने कम समय में लोगों के लिए स्थायी जल कुंड में पानी कहां से भरेगा.
इसे भाी पढ़ें-ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: फिर आमने-सामने होंगे नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग