Search

देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के इस्‍तीफे की मांग की, कहा, शरद पवार की बातें  हैरान करने वाली

Mumbai: महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के फौरन इस्‍तीफे की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि पूरे मामले की जांच तब तक संभव नहीं हो सकती, जबतक वे पद पर बने रहेंगे.  फडणवीस ने एनसीपी नेता शरद पवार पर भी हमला करते हुए कहा कि उन्‍होंने  महा विकास अघाड़ी की सरकार बनवाई, इसलिए उसका बचाव कर रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने रविवार दोपहर  शरद पवार की  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद अपनी  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. कहा कि सचिन वझे को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और गृहमंत्री के आदेश पर सेवा में वापस लाया गया था.  पवार साहब सच से भाग रहे हैं.

शरद पवार की बातें  हैरान करने वाली हैं : फडणवीस

उन्होंने कहा कि उद्धव सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. शरद पवार की बातों पर फडणवीस ने कहा कि उनकी बातें हैरान करने वाली हैं. मंत्री देशमुख पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और सीएम को इसपर जल्द उचित निर्णय लेना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चल रहा है. इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. इससे पहले  एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को पीसी की. उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले आरोप को गंभीर बताया. पवार ने कहा कि परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देशमुख पर आरोप लगे लेकिन प्रमाण नहीं दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पत्र में यह नहीं कहा गया है कि पैसा किसके पास गया. साथ ही पत्र पर परमबीर सिंह के हस्ताक्षर नहीं हैं. इसे भी पढ़ें- 50">https://lagatar.in/50-lakh-people-will-get-relief-from-jam-27-robs-of-railways-in-jharkhand-will-be-ready-in-2021/40296/">50

लाख लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, झारखंड में रेलवे के 27 ROB 2021 में हो जाएंगे तैयार

वाजे की बहाली परमबीर सिंह ने की थी- पवार

एनसीपी प्रमुख ने सचिन वाजे की बहाली पर कहा कि एपीआई सचिन वाजे की बहाली सीएम ने नहीं, बल्कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी. शरद पवार ने कहा कि सीएम के पास फैसला लेने का अधिकार है. उन्होंने कमिश्नर रहते गृह मंत्री पर आरोप नहीं लगाया. इस संबंध में जांच के बाद ही सीएम कोई फैसला लेंगे. इसे भी पढ़ें- परमबीर">https://lagatar.in/parambir-singh-letter-bomb-bjp-questions-for-whom-was-home-minister-anil-deshmukh-doing-recovery-sharad-pawar-and-uddhav-has-to-give-answer/40289/">परमबीर

सिंह लेटर बम : बीजेपी ने की सवालों की बौछार, अनिल देशमुख किसके लिए कर रहे थे वसूली, जवाब दें शरद पवार और उद्धव  

केंद्रीय जांच एजेंसी करे जांच- राज ठाकरे

दूसरी ओर,एंटीलिया मामले की सीएम उद्धव ठाकरे के भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करना राज्य सरकार के बस की बात नहीं है. इस मामले में केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथ में जांच जाएगी तो कई नाम सामने आएंगे. इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/chatra-sp-reaches-kaulashwari-the-stronghold-of-naxalites-said-do-not-be-afraid-of-the-police/40268/">चतरा

SP पहुंचे नक्सलियों के गढ़ कौलेश्वरी, कहा- डरें नहीं पुलिस का दें साथ

 

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp