है बॉलीवुड के हीरो नंबर वन का जन्मदिन
प्रभावी क्रांतिकारी थे शहीद देवेंद्र मांझी
अपने समय में देवेंद्र मांझी एक ऐसे योद्धा थे, जिनका परचम पूरे राज्य में लहरता था. देवेंद्र मांझी बिहार के सरकार में चक्रधरपुर और मनोहरपुर के विधायक रहे थे. देवेंद्र मांझी अपने समय के बहुत ही प्रभावी क्रांतिकारी थे. देवेंद्र मांझी के बाद अब उनकी पत्नी झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रुप में राज्य के लोगों की सेवा कर रही हैं.फिल्म का निर्माता देवेंद्र मांझी के छोटे बेटे अर्जुन हैं
जोबा मांझी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माण का मकसद नयी पीढ़ी को देवेंद्र माझी के द्वारा जल, जंगल व जमीन को बचाये रखने और उसमें अधिकार प्राप्त करने के लिए किये गये संघर्ष को दिखाना है. इस फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी जेजे मूवीज को दी गयी है. फिल्म के निर्माता देवेंद्र मांझी के छोटे बेटे अर्जुन मांझी हैं. इसे भी पढ़ें: वायरल">https://lagatar.in/listen-to-how-the-illegal-trading-of-sand-and-everything-is-managed-in-viral-audio/11231/">वायरलऑडियो में सुनें, कैसे होता है बालू का अवैध कारोबार और सब कुछ मैनेज फिल्म के लेखक व निर्देशक जितेंद्र ज्योतिषी हैं. इस फिल्म में भारतीय सिनेमा जगत के कई एक्टर्स भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. मुहूर्त के अवसर पर झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी के साथ शहीद देवेंद्र मांझी के बेहद करीबी रहे झारखंड आवास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर नज्म अंसारी, स्व. देवेंद्र मांझी के पुत्र जगत मांझी, निर्माता अर्जुन मांझी, मंत्री के सचिव रौशन मुर्मू, फिल्म के निर्देशक जितेंद्र ज्योतिषी, सिनेमाटोग्राफर सोलमेन दास, सुशील डे, राहुल शर्मा, रौशनी नाथ, आरती यादव, अश्विनी श्रीवास्तव, टार्जन पाल भी मुहूर्त पर मौजूद थे.