Search

धनबाद:समाचार छपने के 12 घंटे बाद ही शुरू हो गया अधर में लटके कुआं का काम

Lagatar Impact/Gomoh: तोपचाची प्रखंड अंतर्गत जीतपुर गांव में  मोहन महतो की  जमीन  पर मनरेगा के  तहत पिछले ढाई साल से अधर में लटके कुआं का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. शुभम संदेश व लगातार में समाचार  प्रकाशित होने के 12 घंटे के भीतर 22 मई सोमवार की  सुबह  निर्माण स्थल पर जोड़ाई कार्य के लिए बोल्डर  पत्थर गिराया गया व निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया. इस संबंध में तोपचांची प्रखंड कार्यालय के वरीय  सहायक अभियंता गुप्तेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में अनियमितता बरती गई है. लगातार, शुभम संदेश में छपी समाचार  बिल्कुल सत्य है. उन्होंने कहा कि समाचार छपने के बाद विभाग ने मामले को गम्भीरता से लिया है. राशि की  निकासी कर धरातल पर काम नहीं करना अनियमितता है. उन्होँने बताया कि धरातल पर बहुत सी  योजना की स्थिति वरीय पदाधिकारियों को वास्तविक  जानकारी नही मिल पाती है. बंद पड़े कुआं का निर्माण कार्य आज से शुरू कर दिया  है.

 राशि की निकासी के बावजूद नहीं हुआ था निर्माण कार्य

बताते हैं कि  कुआं निर्माण कार्य के लिए सामग्री की आपूर्ति के नाम पर 3 माह पूर्व ही राशि की निकासी कर ली गई थी.  बताते हैं कि  कुआं निर्माण कार्य योजना का एमबी जेईई द्वारा भरा ही नहीं गया है और  सामग्री आपूर्ति  के नाम पर राशि निकासी कर ली गई. नियमतः   कार्य के अनुरूप एमबी बुक भरा जाता है. फिर राशि की निकासी होती है. परंतु तोपचांची प्रखंड कार्यालय में कई विकास योजनाओं में कार्य योजना का एमबी बुक भरे बिना  ही राशि की निकासी कर ली जाती है. जानकारी के  बावजूद  वरीय अधिकारी इसकी पड़ताल नहीं करते हैं. सहायक अभियंता गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि अनेक योजनाएं ऐसी हैं, जिसे वरीय अभियंताओं के पास फाइल पहुंचने से पूर्व ही फाइनल कर दिया जाता है और बाद में जानकारी दी जाती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp