Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद सदर अस्पताल सहित सीएचसी में कार्यरत 140 मेडिकल स्टाफ मानदेय न बढ़ने से क्षुब्ध हैं. अस्पताल सहित सीएचसी के तमाम मेडिकल स्टाफ DMFT ( डिस्ट्रिक्ट मिनिरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट) के अधीन कार्यरत हैं. परंतु विगत तीन वर्षों से मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होने से आंदोलन का मन बना रहे हैं. मानदेय बढ़ोतरी की मांग लेकर कई बार अस्पताल प्रबंधन व धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई.
सेवा के बदले मिल रहा है आर्थिक संकट
सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में कार्यरत सुशील कुमार ने बताया कि DMFT के तहत 140 कर्मी कोरोना काल से अस्पताल के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक उनका मानदेय नहीं बढ़ा. उन्हें परिवार चलाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के मेडिसिन, रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन सहित कई अन्य विभाग में कुल 70 कर्मी हैं. अलग अलग सीएचसी में भी 70 कर्मी कार्यरत हैं. मानदेय नहीं बढ़ने से सभी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
अब आंदोलन का ही सहारा
मानदेय में बढ़ोतरी की मांग पूरी नहीं होने की दशा में अब आंदोलन का ही विकल्प बचा है. कर्मियों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन यह कह कर अपना पलड़ा झाड़ रहा है कि वे DMFT अधीन कार्यरत हैं. उपायुक्त संदीप सिंह को भी मानदेय में बढ़ोतरी के लिए तीन बार ज्ञापन सौंपा गया है. कर्मियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द जिला प्रशासन कोई फैसला नहीं लेगा तो आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है.
Leave a Reply