Search

Advertisement

धनबाद : सजायाफ्ता ढुल्लू महतो पर 20 केस, मासस के जगदीश रवानी पर 3

ढुल्लू के साथ उनकी पत्नी भी रखती हैं पिस्टल, छह लाइसेंसी हथियारों के मालिक हैं दोनों

Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से अब तक जिन प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया है, उनमें भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी शामिल हैं. तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के साथ शपथपत्र में शिक्षा, संपत्ति से लेकर लंबित मुकदमों तक की जानकारी दी है. ढुल्लू महतो दो मामलों में सजायाफ्ता हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ 20 मुकदमों की सुनवाई विभिन्न अदालतों में चल रही है. संपत्ति के मामले में ढुल्लू महतो और अनुपमा सिंह दोनों मजबूत और लगभग बराबरी पर हैं. ढुल्लू ने सात करोड़ से अधिक की संपत्ति बताई है, तो अनुपमा और उनके पति जयमंगल सिंह के पास आठ करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है. अनुपमा के पास नगद 9,26,000 रुपए हैं, तो उनके पति के पास 1,96,663 रुपए हैं. उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है. जगदीश रवानी मासस के प्रत्याशी हैं, उनके पास कुल संपत्ति 3 करोड़ 25 लाख रुपए है. जबकि पत्नी के पास भी करीब 80 लाख से अधिक की जायदाद व नगदी शामिल है. उन्होंने आठवीं तक की पढाई की है और उनके खिलाफ कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं, ये तीनों मुकदमे 2022 में दर्ज हुए हैं. इनमें बलियापुर थाने में एक और सिंदरी में दो प्राथमिकी दर्ज है. इधर ढुल्लू महतो ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके और पत्नी के नाम पर छह आग्नेयास्त्र हैं, इनमें दो पिस्टल, दो रायफल और दो बंदूकें हैं. शेष दोनों प्रत्याशियों के पास लाइसेंसी हथियार होने का जिक्र नहीं है. इन तीनों के अलावा संजय कुमार गिरि, जो सुदामडीह रिवर साइड के रहने वाले हैं, उमेश पासवान निवासी माडा कालोनी धनबाद, जनक साह गोंड निवासी बारामुड़ी बी पालीटेक्निक थाना धनबाद, दीपक कुमार दास निवासी अम्बेडकरपुरी चास थाना चास जिला बोकारो, प्रेम प्रकाश पासवान वॉच एंड वॉच् कालोनी, थाना धनबाद ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

थर्डजेंडर सुनैना समेत चार ने भरा पर्चा

तीन मई को भूली ई ब्लॉक की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने नामांकन दाखिल किया है. इस तरह वह धनबाद लोकसभा से लड़ने वाली दूसरी महिला उम्मीदवार हैं, इसके अलावा थर्ड जेंडर सुनैना ने भी नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. सुनैना भी लोकसभा चुनाव की लड़ाई में कूद पड़ी हैं और ताल ठोंक रही हैं. जोडापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार निवासी पत्रकार जहीरुद्दीन खान ने भी शुक्रवार को नामाकंन पर्चा दाखिल किया है.सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार स्वाति अपार्टमेंट की रहने वाली अनंदीता दास ने भी नामाकंन भरा है. वो डॉन बास्को तुरा कालेज से बीएससी जुलॉजी का छात्रा रहीं हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vigilance-team-reached-bccl-lodna-area-to-check-coal-stock/">धनबाद

: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र में कोयला स्टॉक की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम 
[wpse_comments_template]