Search

धनबाद: 3647 लोगों की हुई जांच, 223 कोरोना संक्रमित

Dhanbad: जिले में कोरोना विस्फोट रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर किये गये 3647 लोगों की जांच में 223 लोग पॉजिटिव मिले. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने रेलवे स्टेशन, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में कैंप लगा कर कोरोना की जांच की. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कर 768 हो गई है. इसे भी पढ़ें-    BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब       

34 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना की जंग जीत कर 34 व्यक्ति बुधवार को घर वापस लौट गए. लेकिन उन्हें 14 दिनों के होम कोरेंटिन में रहना होगा. इस अवधि में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. उन्हें समय पर दवाइयां लेने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है. इसे भी पढ़ें-   भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारत

बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp