Jharia : भूलन बरारी में बंद रोपवे स्टोर व वर्कशॉप से लाखों के लोहे के पार्ट्स व सामग्री की चोरी कर ठेला पर लोड कर ले जा रहे छह बदमाशों को जोरापोखर थाना पुलिस ने पकड़ा था. कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस ने पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पाथरडीह बस स्टैंड के समीप अवैध लोहा गोदाम के संचालक राजू खान को मुख्य अभियुक्त बनाया है. घटनास्थल से फरार नुनूडीह नीचे धोड़ा निवासी खटाल संचालक सत्यनारायण यादव के पुत्र गोलू व एक अन्य युवक सागर को भी आरोपी बनाया है. जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी कर स्टोर से चुराई गई लौह सामग्री से लदे तीन ठेलों को जब्त किया था. चोरी में शामिल मो. नौशाद (झरिया हमीद नगर), बीरत पासवान, मंटू यादव (दोनों भूलन बरारी के), शंकर मद्रासी (झरिया कोढिया पट्टी), लक्ष्मण यादव (पाथरडीह) व अवैध लोहा गोदाम के संचालक राजू खान के भांजे शाहरुक खान को गिरफ्तार पुलिस थाने लाई थी.
ज्ञात हो कि भूलन बरारी स्थित बीसीसीएल के बंद रोपवे गोदाम में करोड़ों रुपए के पार्ट्स व लौह सामग्री है. यहां से सामग्री की चोरी में झरिया, बनियाहीर व पाथरडीह में संचालित अवैध लोहा गोदामों से जुड़े चोरों के तीन गुट सक्रिय हैं. बीसीसीएल अधिकारियों व सीआईएसएफ की चुप्पी से चोरों के हौसले बुलंबद हैं. वे दिन में भी सामग्री टपा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म का दोषी वरुण को 10 साल सश्रम कारावास की सजा, एक लाख जुर्माना
Leave a Reply