Katras : कतरास (Katras) बाघमारा प्रखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष सह भाकोकोलि क्षेत्र संख्या 3 के इंटक अध्यक्ष आदिल अली ने जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में 75 स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की है. मंगलवार 21 मार्च को उन्होंने बीसीसीएल एरिया 3 के परियोजना पदाधिकारी व महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड सरकार के अधिनियम 14 – 2021 के तहत कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने के नियम का पालन करना होगा. इस नियम के तहत जीटीएस कंपनी को पचहत्तर प्रतिशत स्थानीय लोगों को हर हाल में नियोजन देना होगा. अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्फोट से आस पास के ग्रामीणों को नुकसान होनेवाला है. लोगों को वायु प्रदूषण की समस्या से भी गुजरना होगा. ऐसी दशा में उन्हें कंपनी अगर नौकरी भी नहीं देती है तो समस्या और बढ़ेगी. कंपनी को यह भी बताना चाहिए कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए वह क्या व्यवस्था करेगी. इन सभी समस्याओं पर कंपनी के अधिकारियों को वार्ता करनी चाहिए. अगर जीटीएस कंपनी कंपनी अपने रवैये में परिवर्तन नहीं करती है तो उसे ग्रामीणों व स्थानीय लोगों के आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए.
