Dhanbad: झरिया क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित BCCL के CKW साइड के CHP मशीन में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुँची और आग बुझाने जुट गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस बीच लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: स्कूलों की मनमानी बन सकती है त्रासदी की बड़ी कहानी
बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
वहीं इस घटना को लेकर यूनियन नेताओं की मानें तो बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह आग लगी है. उन्होंने कहा की अगर वक्त रहते मेंटेनेंस किया जाता तो आज ये आग नहीं लगती. उन्होंने यह भी कहा कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- बोकारो: वेतन समझौते को लेकर 6 मई को हड़ताल पर जाएंगे मजदूर, जानिए वजह