Search

धनबाद : निरसा चौक व हटिया मोड़ पर ट्रैफिक लाइट लगाए प्रशासन- गोस्वामी

राकांपा जिलाध्यक्ष ने डीसी-एसपी को लिखा पत्र

Nirsa : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने धनबाद के डीसी व ग्रामीण एसपी को पत्र लिखकर निरसा विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि निरसा चौक, सिनेमा हॉल मोड़, हटिया मोड़, मुगमा बाइपास सहित अन्य जगहों पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक व ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि कोलकाता-नई दिल्ली एनएच पर निरसा चौक, हटिया चौक, सिनेमा मोड़ पर ट्रैफिक लाइट लगाकर वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने और निरसा चौक से ऑटो स्टैंड हटाकर दूसरी जगह व्यवस्था करने की मांग की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-500-families-of-sindri-did-not-get-supplied-water-even-on-the-5th-day/">धनबाद

: सिंदरी के 500 परिवारों को 5वें दिन भी नहीं मिला सप्लाई का पानी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp