भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ रहने का संदेश
Maithon : केंद्रीय विद्यालय मैथन में गुरुवार 21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्कूल के स्काउट मास्टर व रांची संभाग के स्काउट एंड गाइड के मुख्य प्रशिक्षक अनिरुद्ध पाठक ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की जानकारी देते हुए आज के वैश्विक चुनौतियों से भी अवगत कराया. कहा कि आज विश्व में कई तरह के उतार-चढ़ाव चल रहा है. जिसमें से यूक्रेन व रूस का युद्ध भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी को सकारात्मक और रचनात्मक रूप से कार्य कर शांति स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए. भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ रहने की जरूरत है. इस दौरान विद्यालय की गाइड शुभांगी तिवारी ने भी अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर अपने विचार रखें. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार साह, शिक्षक श्वेता सिन्हा, संजूबाला सिंह, बीएन प्रसाद, अंबालिका कुमारी व अन्य मौजूद थे.