Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319905&action=edit">(Dhanbad)
के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने अपना खून देकर कैंसर मरीज की जान बचाई है. उन्होंने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के ब्लड बैंक में 29 मई केा 54वीं बार रक्तदान किया. अंकित राजगढ़िया ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में भर्ती कैंसर मरीज का हीमोग्लोबिन काफी कम हो गया था. अस्पताल के ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव खून नहीं होने के कारण परिजन काफी परेशान थे. इसके जानकारी मिलते ही वह ब्लड बैंक पहुंचे और उक्त मरीज के लिए रक्तदान किया. राजगढ़िया ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है. इससे जरूतमंद मरीज को खून चढ़ाने में सहूलियत होगी. रक्तदान को महादान कहा गया है. क्योंकि, एक तो इससे किसी का जीवन बचता है और दूसरा रक्त का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाती है. यह किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता. यह केवल एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है. लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाएगा और स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ेगा. पर ऐसा कुछ नहीं है. रक्तदान के कुछ ही घंटों बाद दोबारा शरीर में खून तेजी से बन जाता है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की सलाह दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319973&action=edit">धनबाद
: दो पक्षों में मारपीट, जिप सदस्य प्रत्याशी समेत 3 लोग घायल [wpse_comments_template]

धनबाद : अंकित राजगढ़िया ने 54वीं बार रक्तदान कर बचाई कैंसर मरीज की जान
