Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में अंतरसदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बल्लवी सदन ओवरऑल विजेता और नालंदा सदन उपविजता बना. वल्लभी सदन की सृष्टि सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बालिका) एवं नालंदा सदन के आदित्य प्रताप को सर्वश्रेष्ठ (बालक) का खिताब मिला. प्रतिभागियों के बीच 600, 200, 100, एवं 50 मीटर की दौड़, ऊंची कूद एवं लंबी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. विद्यालय के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने खेल ध्वज फहरा कर व मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया.
चारों सदन की कप्तान, हाउस प्रिफेक्ट, माॅनिटर्स, खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों ने मार्च पास्ट में भाग लिया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए क्लस्टर स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. खेल महोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक एसके पटनायक, सुखदेव सिंह, मनीष कुमार, सुदीप चक्रवर्ती और सुनीता ठाकरे के अलावा स्कूल के अन्य शिक्षकों का अहम योगदान रहा.
Leave a Reply