Search

धनबाद: झरिया के राधाकृष्ण मंदिर में असामाजिकों ने लगाई आग

Jharia : झरिया (Jharia)  पुराना राजगढ़ दुर्गामंदिर समीप राधाकृष्ण मंदिर के गेट को मंगलवार 7 फरवरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने की बात सुन पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. सूचना झरिया थाना को दी गई. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जो खंडहर में तब्दील है. पंडित विश्वनाथ ठाकुर यहां के पुजारी हैं. जन्माष्टमी में यहां भगवान राधाकृष्ण की पूजा होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. शाम होते ही गंजेड़ी व नशेड़ी लोग मजमा लगा देते हैं. मना करने पर स्थानीय लोगों से उलझ भी जाते हैं. किसी नशेड़ी ने मंदिर के दरवाजे को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp