Maithon : एग्यारकुंड व कलियासोल प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को कुमारधुबी स्थित मैरिज हाल में हुई. बैठक में कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. आपसी विचार-विमर्श के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय चुनाव समिति का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रामराज की बात करने वाली भाजपा धनबाद जिले में रावणराज लाना चाहती है. भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. भाजपा धनबाद लोकसभा सीट से रंगदारों को टिकट देकर सभ्य समाज और व्यापारियों के अंदर खौफ पैदा करना चाहती है. बैठक में एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष जियाउल हुसैन, वकील बाउरी, संतोष कुमार राय, केके सिंह, अर्जुन भुइयां, नकुल मोदी, रामपति शर्मा, आस्तिक बाउरी, रामकृपाल गोस्वामी, उमेश दास, श्यामल भंडारी, सपन बाउरी, सिराज मास्टर, देवेन्द्र बाउरी, समीर बाउरी आदि उपस्थित थे.
निरसा व आसपास के इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च
Nirsa : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. पुलिस अपराधियों पर सख्त नजर रख रही है. निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की शाम पुलिस व सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकला. फ्लैग मार्च गोपालगंज, पीठाक्यारी, भलजोरिया रोड, वीरसिंहपुर, निरसा बाजार, जामताड़ा रोड होते हुए अन्य इलाकों में गया. थाना प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. असमाजिक तत्वों व अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
टीएमसी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी भाजपा नेता जीतेंद्र में गुफ्तगू, चर्चाएं तेज

Kulti : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनितिक दल और उनके नेता अपने वोट बैंक मजबूत करने के लिए चुनावी मैदान मे उतर चुके हैं. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों मे है. एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुल्टी के पूर्व विधायक सह पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उज्वल चटर्जी व आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर रह चुके भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी गुफ्तगू करते दिख रहे हैं. दोनों के बीच मुलाकात कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के मिठानी गांव स्थित राम मंदिर में पूजा-अनुष्ठान के दौरान हुई. दोनों नेता एक-दूसरे से मिलकर काफी भावुक नजर आए. इस मिलन को देख वहां मौजूद हर कोई चकित था. क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : 16 वर्षों से फरार नक्सली सनातन टुडू पीरटांड़ से गिरफ्तार समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]