Search

धनबाद : अधिक पार्किंग वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों ने नगर आयुक्त का फूंका पुतला, नगर निगम के बाहर दिया प्रदर्शन

Dhanbad :  ऑटो यूनियन संघ ने सोमवार को बरटांड़ में नगर आयुक्त का पुतला दहन किया. पुतला दहन कर रहे ऑटो चालकों ने कहा कि बरटांड़ बस स्टैंड में नगर निगम के गुंडों द्वारा पार्किंग वसूली को लेकर ऑटो चालकों को बेवजह मारा पीटा जा रहा है. जिसके विरोध में ऑटो चालकों ने श्रमिक चौक से जुलूस निकालकर बरटांड़ पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम के मनमाने रवैये व गुंडागर्दी के खिलाफ नगर आयुक्त का पुतला दहन किया. इसे भी पढ़ें - बॉम्बे">https://english.lagatar.in/order-of-bombay-hc-cbi-will-investigate-the-allegations-of-recovery-of-100-million-rupees-on-deshmukh/45590/">बॉम्बे

HC का आदेश – देशमुख पर लगे सौ करोड़ वसूली के आरोप की जांच करेगी CBI

नगर निगम धनबाद कार्यालय का किया  घेराव

बता दें कि रविवार को बरटांड़ बस स्टैंड के समीप एक ऑटो चालक को नगर निगम के एजेंट द्वारा जबरन टोकन दिए जाने के बाद तू-तू, मैं-मैं हो गयी. जिसके बाद संचालित पार्किंग के गुंडों द्वारा टोकन के नाम पर बुरी तरह पीटा गया. जिसके खिलाफ आज ऑटो चालक विरोध जता रहे हैं. बता दें कि ऑटो चालकों ने नगर निगम धनबाद कार्यालय का घेराव भी किया. https://english.lagatar.in/order-of-bombay-hc-cbi-will-investigate-the-allegations-of-recovery-of-100-million-rupees-on-deshmukh/45590/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp