Dhanbad : धनबाद के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर स्वीप कोषांग की बैठक हुई. बैठक में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त रविराज शर्मा, बीसीसीएल,सेल,आईआईटी-आइएसएम, रेलवे के प्रतिनिधि शामिल हुए. उपायुक्त ने कहा कि जिस बूथ पर कम वोटिंग प्रतिशत रहता है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. ताकि लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. इसके लिए बीसीसीएल, सेल, आईआईटी, आईएसएम, रेलवे, हर्ल, एसीसी, सिंफर, टाटा, एमपीएल समेत अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी संस्थान से आए प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ग्रामीण बैंक बरियो शाखा से फर्जी दस्तावेज पर 82 लाख लोन लेने का मामला उजागर
Leave a Reply