Nirsa : एग्यारकुंड प्रखंड के नूतनग्राम मल्लिकपाड़ा निवासी स्व. दुर्योधन मल्लिक के परिवार को जल्द ही इंदिरा आवास मिलेगा. लगातार डिजिटल मीडिया में 20 अक्टूबर को खबर छपने के बाद प्रशासन की नींद टूटी. बीडीओ विनोद कर्मकार ने 21 अक्टूबर को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें अविलंब आवास बनाने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द राशि आवंटित कर पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास देने का निर्देश दिया है.

ज्ञात हो कि सरकारी सुविधाओं से महरूम स्व. दुर्योधन मल्लिक का परिवार इंदिरा आवास के लिए पिछले दस वर्षों से सरकारी बाबुओं सहित जनप्रतिनिधियों के आवास का चक्कर लगाते-लगाते थक चुका था. जब दुर्योधन मल्लिक जीवित थे, तो उन्होंने भी इंदिरा आवास के लिए काफी प्रयास किया था, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. इसी बीच उसका निधन हो गया. मजबूरन मल्लिक का 9 सदस्यीय परिवार टूटे-फूटे खपरैल के घर में भगवान भरोसे जीवन यापन करने को विवश है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान 10 दिन में नहीं हुआ तो आंदोलन- अभाविप
[wpse_comments_template]