Search

धनबाद ने दुमका को 9 विकेट से हराया, कुणाल बने मैन ऑफ द मैच

Dhanbad : धनबाद ने दुमका को नौ विकेट से पराजित कर जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में 16 अप्रैल को खेले गए ग्रुप डी के मैच में टॉस जीतकर दुमका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. धनबाद के कुणाल कुमार सिंह की शानदार गेंदबाजी के सामने दुमका की टीम 30.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. दुमका के यश पोद्दार ने 22, हर्षित सेन ने 16, करण कुमार सिन्हा ने 16 और चैतन्य वीर ने 15 रन बनाए. धनबाद के कुणाल ने 27 रन पर पांच, शिव प्रसाद ने 11 पर दो और शुभम ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम ने 26.1 ओवर में एकमात्र रुद्र शर्मा का विकेट गंवा कर जीत के लिए जरूरी 102 रन बना लिए. सिद्धार्थ सिन्हा 36 और श्लोक झा 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे. एकमात्र विकेट विभु कुमार को मिला. मैन ऑफ द मैच कुणाल कुमार सिंह को दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जेएससीए कार्यकारिणी के सदस्य विनय कुमार सिंह व योगेश कुमार सिंह, मैच रेफरी मनोज यादव, डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार एवं दुमका ज़िला क्रिकेट के कुणाल सिंह, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे. ग्रुप का दूसरा मैच 17 अप्रैल को जामताड़ा और गोड्डा के बीच खेला जाएगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp