Dhanbad : विधुत महाप्रबंधक अजित कुमार के आश्वासन पर भारतीय जनता पार्टी महानगर कमिटी ने बुधवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता और बिजली जीएम के कार्यालय का घेराव आंदोलन स्थगित कर दिया है. यह जानकारी जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने बिजली जीएम से वार्ता के बाद पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि बिजली समस्या को जल्द दूर कर लेने का आश्वासन मिला है. बिजली व्यवस्था में सुधार नही होने पर निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी जनहित के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि महाप्रबंधक ने यह स्पष्ट किया है कि विभाग जनता को 23 घंटे बिजली दे रहा है,इसका मतलब यह है कि डीवीसी से पर्याप्त बिजली जेबीवीएनल को मिल रही है. विपक्ष और खासकर कांग्रेस का यह कहना है कि डीवीसी सही मायने में बिजली आपूर्ति नहीं कर रही. इस बात को भी विभाग को मीडिया के माध्यम से जनता को बताना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –काली पूजा चंदा के दौरान मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, जानलेवा हमला मामले में 7 लोगों को अदालत ने बरी किया
विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति पर विचार करे : राज सिन्हा
मंगलवार को झरिया समेत धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में लचर बिजली व्यवस्था के सवाल पर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली जीएम से वार्ता करने पहुंचा था. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा , भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिले इस ओर विभाग गम्भीरता पूर्वक विचार करे. झरिया क्षेत्र में बिजली समस्या से अवगत कराते हुए रागिनी सिंह ने झरिया क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग रखी. उन्होंने अवगत कराया कि झरिया क्षेत्र में प्रायः बिजली गुल ही रहती है. झरिया की जनता आक्रोशित है.
इसे भी पढ़ें –देवघर : एम्स और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय की हो बहाली , समर्थन में किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा
प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए बिजली जीएम की ओर से बताया गया कि झरिया क्षेत्र में झरिया – 2 लाइन में बिजली पर्याप्त 20 से 22 घंटे दी जा रही है. झरिया -1 में थोड़ी अड़चने है. तकनीकी कारणों से जनता को परेशानी जरूर हो रही है. जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. जहां भी ट्रांसफार्मर बढ़ाने की जरूरत है या फिर तार बदलने है उसपर जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा पूरे जिले में 20 घंटे से ऊपर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. कही कही तकनीकी अड़चनों की वजह से दिक्कते आती है. डीवीसी मामले में उन्होंने स्पष्ट किया कि डीवीसी के द्वारा कभी कभी समस्या आती है. उन्होंने झरिया क्षेत्र में डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग के पिछले 10 दिनों के आंकड़े बताएं. कहा गया कि 21 तारीख – कोई शेडिंग नही, 22 तारीख – 15 मिनट की शेडिंग, 23 तारीख – 3 घंटे 35 मिनट की शेडिंग, 24 तारीख – 1 घंटे 18 मिनट की शेडिंग, 25 तारीख- 39 मिनट की शैडिंग, 26 तारीख – 2 घंटे 05 मिनट की शेडिंग, 27 तारीख- 1 घंटे 35 मिनट की शैडिंग , 28 तारीख – 1 घंटे 20 मिनट की शैडिंग, 29 तारीख को 30 मिनट की लोड शैडिंग रही.
[wpse_comments_template]