Nirsa : विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में रविवार को एगारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. बैठक में 162 बीएलओ व 16 बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे. नोडल पदाधिकारी झा ने कहा कि सभी बूथों के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के हर घर में जाकर मतदाता सूचना पर्ची घर के मुखिया को सौंपें. मतदाता रजिस्टर पर पर्ची प्राप्त करने वाले का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर हासिल करें. पर्ची का वितरण थोक में किसी भी परिस्थिति में नहीं करें. उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची का वितरण अपनी निगरानी में कराएं और उसकी रिपार्ट प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत करें. बैठक में निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्ति शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, समीर कुमार दास, छत्रपति शाही किस्कु, अमित तिवारी, कालीचरण कुमार, राजीव गोप, चंदन मिश्रा, धीरेंद्र नाथ तिवारी, संजय मंडल, पवन कर्ण, पंकज कुमार, माधव चंद्र सूत्रधर, सिमरन नाग, मंसूर रहमान, रेखा बाउरी, सावित्री बाउरी, ममता झा सहित अन्य बीएलओ उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड विस चुनाव : टफ फाइट में फंसे हैं राज्य के कैबिनेट मंत्री
Leave a Reply