
धनबाद : कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक महिला की मौत, पांच घायल

Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बेरियो मोड के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है.