कार्मिक नगर कार्यालय आकर कर सकते हैं शिकायत
Dhanbad : धनबाद सीबीआइ ने कोलकाता की एंजल एग्रीटेक लिमिटेड के निवेशकों के लिए 23 से 25 जनवरी तक कार्मिक नगर कार्यालय में कैंप का आयोजन कर रही है. इस कैंप में एंजल एग्रीटेक से जुड़े निवेशक अपनी-अपनी शिकायत सीबीआइ के समक्ष रख सकते हैं. तीन दिवसीय कैंप के लिए सीबीआइ की तरफ से पदाधिकारी मंटू कुमार को नियुक्त किया गया है.
करोड़ों रुपये के गबन का है आरोप
ज्ञात हो कि एंजल एग्रीटेक लिमिटेड के खिलाफ निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन का आरोप है. इस कंपनी के तार शारदा घोटाले से भी जुड़े हैं. धनबाद सीबीआइ की टीम इस मामले में पड़ताल कर रही है. कंपनी के प्रबंध निदेशक नजबुल समेत कई पदाधिकारी जेल भी जा चुके हैं. जांच एजेंसी को संदेह है कि कंपनी द्वारा ठगे गए लोगों की संख्या काफी है, कुछ लोग मामले की शिकायत लेकर अभी तक भी सीबीआइ के पास नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में जांच एजेंसी ने तीन दिनी कैंप का आयोजन किया है. इस कैंप में निवेशक या ठगी गए लोग अपनी शिकायत लिखित रूप से दे सकते हैं. सीबीआइ इन शिकायतों की इंट्री कर आगे की कार्रवाई करेगी. शिकायतकर्ताओं को कंपनी से जुड़े दस्तावेजऔर अपना आधार कार्ड लाकर देना होगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में भू-धंसान स्थल की घेराबंदी शुरू
Leave a Reply