Search

धनबाद : चिरकुंडा पुलिस ने जब्त किया लोहा लदा टेलर

Nirsa : चिरकुंडा पुलिस बुधवार 15 दिसंबर की सुबह तीन नंबर चढ़ाई से लोहे का बिजली खंभा लदा टेलर एवं एक यूपी नंबर की कार जब्त कर थाने ले आयी है. कार में जेवीबीएनएल का स्टिकर लगा हुआ है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरकुंडा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेलर पर लोहे का बिजली खंभा लेकर अन्यत्र ले जाया जा रहा है. उसके साथ लाल रंग की ब्रेजा कार (यूपी नंबर) भी है. उसी सूचना पर चिरकुंडा पुलिस कार्रवाई करते हुए टेलर तथा कार को जब्त कर थाने ले आयी है. जांच चल रही है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/1-5-crore-will-be-spent-on-development-of-25-villages-in-bokaro-district/">बोकारो

जिले में 25 गांवों के विकास पर खर्च होंगें डेढ़ करोड़ [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp