Search

धनबाद : अपहरण मामले में सिटी एसपी पहुंचे पीड़िता के घर, प्रत्यक्षदर्शियों से की पूछताछ

Dhanbad : धनबाद झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत को ऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले सुजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह की 27 वर्षीय पत्नी का रविवार को अपहरण हो गया. अपहरण की सूचना पप्पू सिंह को उस वक्त मिली जब वो अपने घर पहुंचे.

पुलिस पीड़िता के घर पहुंच कर की पूछताछ

जानकारी मिलते ही पप्पू सिंह ने अपहरण की सूचना पास के जोड़ापोखर थाने को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस रेस हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई. साथ ही जोड़ापोखर थाना के प्रभारी ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को भी दी. अपहरण की सूचना पर सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार और सिटी एसपी आर राम कुमार भी दल बल के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और जांच पड़ताल मे जुट गए.

स्विफ्ट डिजायर कार से आये थे अपराधी

वही पीड़ित पप्पू सिंह की माने तो प्रत्क्षदर्शी द्वारा मामले की जानकारी मिली की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग हमारे आवास आये थे. जिन्होंने हमारी पत्नी का अपहरण किया है.उन्होंने कहा कि प्रत्क्षदर्शी द्वारा बताया गया कि जिस गाड़ी से हमारी पत्नी का अपहरण हुआ है. उस गाड़ी में R J18 लिखा हुआ था. प्रत्क्षदर्शी से गाड़ी का पूरा नम्बर पूछने पर उन्होंने कहा कि इतना ही नंबर देख पाया.

जोड़ापोखर थाने को दी गई सूचना

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्क्षदर्शी द्वारा मामले की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना जोड़ापोखर थाना को दी. जिसके बाद जोड़ापोखर की पुलिस ,सिंदरी एसडीपीओ और सिटी एसपी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है

वही जांच पड़ताल के बाद सीटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा अपहरण की लिखित शिकायत मिलने पर उनके आवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकरी ली.उन्होंने बताया कि पीड़ित पप्पू सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल महिला का कोई सुराग नही मिल पाया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp