Dhanbad : वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन कोयला कंपनियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कोयला उत्पादन से संबंधित आधिकारिक आंकड़े की घोषणा एक अप्रैल को की जाएगी. अहम सवाल यह है कि क्या भारत में कोयला उत्पादन का आंकड़ा एक वित्तीय वर्ष में पहली बार एक बिलियन टन तक पहुंच पाएगा. देश का कोयला उत्पादन 2023-24 में एक बिलियन टन करने के लिए कोल इंडिया को 780 मिलियन टन तक पहुंचना होगा. सूत्रों के अनुसार 30 मार्च तक के आंकड़े के अनुसार कोल इंडिया का कुल उत्पादन 771 मिलियन टन को पार कर गया है. संभव है कि कंपनी लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते दो-चार मिलियन से पीछे रह जाए. आधिकारिक आंकड़े एक अप्रैल को जारी किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष के समापन के पहले कोल इंडिया की कई अनुषंगी कंपनियां लक्ष्य को हासिल कर चुकी हैं. झारखंड स्थित सीसीएल तीन दिन पहले सालाना 84 मिलियन मिलियन टन से आगे निकल गई है. वहीं एमसीएल और डब्ल्यूसीएल भी लक्ष्य हासिल कर चुकी है. बीसीसीएल भी वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 41 मिलियन टन तक पहुंचने ही वाली है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/after-ranchi-dc-cyber-criminals-created-fake-account-of-latehar-dc/">रांची
डीसी के बाद साइबर अपराधियों ने लातेहार DC का बनाया फेक अकाउंट [wpse_comments_template]

धनबाद : कोल इंडिया ने किया 780 मि. टन कोयला उत्पादन
