स्कूटी चालक को आई मामूली चोट, लेकिन पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल
Sindri : गोशाला ओपी क्षेत्र के डीवीसी मोड़ के समीप गुरुवार 21 सितंबर को झरिया से सिंदरी की ओर से आ रहे ट्रेलर और स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठा मनोहरटांड़ निवासी रोहित देवघरिया बुरी तरह घायल हो गया. स्कूटी चालक अभिनव को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना के आधार पर पहुंची गोशाला ओपी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चासनाला सीएचसी पहुंचाया. जहां से रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. ट्रेलर और स्कूटी को ज़ब्त कर पुलिस जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झरिया की ओर से गोशाला की ओर जा रहे ट्रेलर संख्या ओडी 09 वी 2955 ने स्कूटी संख्या जेएच 10 बीए 8520 सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रेलर चालक मिराज अंसारी ने बताया कि उड़ीसा के बड़बिल से आयरन फाइंस लोडकर गिरीडीह की ओर जा रहा थे. तभी पीछे से आ रही स्कूटी सवार अचानक ट्रेलर से टकरा कर गिर गए. दोनों स्कूटी सवार सिंदरी के दिलीप डेकोरेटर की स्कूटी से झरिया से साउंड सिस्टम का सामान लेकर लौट रहे थे. गोशाला ओपी प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूटी और ट्रेलर को ज़ब्त कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोल इंडिया मे हड़ताल को लेकर 23 को संयुक्त मोर्चा का कॉन्फ्रेंस