झरिया में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी व अमित शाह का पुतला
[caption id="attachment_588384" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> झरिया में पीएम मोदी व अमित शाह का पुतला जलाते कांग्रेसी[/caption] इधर, इस मुद्दे पर झरिया विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव रवि सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक, झरिया पर पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. रवि सिंह ने कहा कि देश की जानता और कांग्रेस की आवाज को भाजपा दबा नहीं सकती. पार्टी सड़क पर उतरकर पीएम मोदी और उनके मित्रों का चेहरा बेनकाब करेगी. मौके पर झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव, सूरज शर्मा, रोशन यादव, ऋषभ सिंह, संदीप पासवान, सतीश मिश्रा, श्याम सागर साहू, सुमन मुखर्जी आदि उपस्थित थे। यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-burnt-effigy-of-cm-against-jairam-mahtos-arrest/">धनबाद
: जयराम महतो की गिरफ्तारी के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका सीएम का पुतला [wpse_comments_template]