Search

धनबाद : सिंदरी में ट्रक के धक्के से दंपती घायल, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Baliapur : सिंदरी-बलियापुर मुख्य सड़क पर मलिक टोला के समीप 4 जनवरी को मालवाहक ट्रक ने स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में स्कूटर पर सवार दंपती जुगल मल्लिक व चंदना मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा. महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सिंदरी-बलियापुर रोड को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, छाताटांड़ के कुशबेड़िया निवासी जुगल मल्लिक अपनी पत्नी चंदना मल्लिक के साथ स्कूटर से अपने किसी रिश्तेदार के यहां श्रद्ध कर्म में भाग लेने पश्चिम बंगाल के दुबरा जा रहे थे. धक्का मारने वाला ट्रक संख्या जेएच 10 सीडी 8822 कृष्णा रोडवेज ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है. इधर, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण घायलों का बेहतर इलाज कराने और वाहनों की गति सीमा घटाने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने इस दिशा में त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-no-acquisition-of-much-land-for-freight-corridor-of-railway-in-kumardhubi-gm/">

धनबाद : कुमारधुबी में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के लिए ज्यादा जमीन का अधिग्रहण नहीं- जीएम [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp