Search

धनबाद: गोमो रेलवे ओवरब्रिज पर पसरा अंधेरा, असुरक्षित हैं लोग

Gomoh: गोमो (Gomoh) गोमो में डेढ़ किलो मीटर लम्बी रेलवे क्रॉसिंग के लिए निर्मित तीन नए ओवरब्रिज अंधेरे में वीरान पड़ा रहता है. इसपर लगाए गए सोलर सिस्टम आधारित लगभग सभी लाइट साल भर के भीतर ही बुझ गई है. फलस्वरूप वहां रात को हमेशा अंधेरा पसरा रहता है. फलस्वरूप ब्रिज पर आपराधिक वारदात के साथ दुर्घटना का भय भी लोगों को सताता रहता है. ओवर ब्रिज के दोनों छोर पर 93 खंभों में लाइट लगाई गई थी. परंतु चोरों ने बैटरी चुरा ली और उसके बाद से ही लाइट बंद पड़ी है. कुछ लाइट तेज हवा में उड़ चुकी है. ब्रिज निर्माण से संबंधित कंपनी अभी भी मेंटेनेंस की जिम्मेवारी की अवधि में है. परंतु वह इसकी सुध नहीं ले रही है. ओवरब्रिज रेलवे के अधीन है. बाबजूद वह संज्ञान नहीं ले रहा है. विगत कुछ माह में कई ऐसी घटनाएं हुई, जिससे ब्रिज पर लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp