Advertisement

धनबाद : डीसी व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण

Dhanbad :  धनबाद में स्वतंत्रता दिवसी समारोह की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. 15 अगस्त का मुख्य समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा. डीसी माधवी मिश्रा सुबह 9:05 बजे झंडा फहराएंगी. तैयारी के क्रम में डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले डीसी ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कोलफील्ड स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान गया और राष्ट्रगान की धुन बजाई. डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर परेड में डीएपी व एनसीसी की दो-दो प्लाटून, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जैप, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड की एक-एक प्लाटून भाग लेंगी. डीसी ने तैयारी की जिम्मेवारी संभाल रहे अधिकारियों को समारोह स्थल की साफ सफाई, स्टेज, गणमान्य अतिथियों के बैठने, साज-सज्जा, सुरक्षा आदि को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. तय कार्यक्रम के अनुसार, शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद धनबाद समाहरणालय में सुबह 10 बजे एसडीओ कार्यालय में 10:20 बजे,  कंबाइंड बिल्डिंग में 10:30 बजे, गांधी सेवा सदन में 10:45 बजे, रेड क्रॉस सोसायटी में 11:00 बजे तथा पुलिस लाइन धनबाद में सुबह 11:10 बजे झंडा फहराया जाएगा. यह भी पढ़ें : LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-special-branch-alert-bangladeshis-can-infiltrate-into-jharkhand/">LAGATAR

EXCLUSIVE: स्पेशल ब्रांच का अलर्ट, झारखंड में घुसपैठ कर सकते हैं बांग्लादेशी
[wpse_comments_template]