Search

धनबाद: कोविड-19 विशेष टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बनाई रणनीति

Dhanbad: पंचायत प्रतिनिधि प्रशासन का अभिन्न अंग है. उनके पास वित्तीय व प्रशासनिक शक्तियां हैं. उनसे हमारी अपेक्षा है कि, सरकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दें. ये बातें बुधवार को धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान से संबंधित ऑनलाइन बैठक के दौरान कही. आपको बता दें कि अगले 15 दिनों में जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतियोगी टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त के निर्देशानुसार 20 एवं 21 मार्च, 23 एवं 24 मार्च तथा 26 एवं 27 मार्च को पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जाना है. साथ ही निर्धारित विशेष टीकाकरण अभियान के अलावा 19 मार्च से अगले आदेश तक जिले में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित कर लाभुकों को टीका लगाने का काम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/will-the-farmers-agitation-and-disinvestment-would-stop-the-chariot-of-polarization/38604/">क्या

राष्ट्रवादी ध्रुवीकरण के रथ को रोक सकेंगे किसान और विनिवेश के खिलाफ हो रहे आंदोलन

विशेष टीकाकरण अभियान के लिए रणनीति

बैठक के दौरान उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि, जिस प्रकार कोविड से लड़ाई में सभी ने पूर्व में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है. उसी प्रकार वर्तमान में सबकी सुरक्षा हेतु इस विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान भी लाभुकों को जानकारी देने एवं उन्हें टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के काम में अपना सहयोग प्रदान करें. साथ ही सहिया बहनों को हरसंभव मदद करें. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि, सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभियान को सफल बनाना है. लिहाजा इस अभियान से संबंधित पूर्ण जानकारी सभी तक पहुचाएं. साथ ही टीकाकरण केन्द्रों की सटीक जानकारी सभी को उपलब्ध कराएं. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी आमजनों को उपलब्ध कराने की बात कही गई है. इसे भी पढ़ें- आरक्षण">https://lagatar.in/national-obc-fronts-one-day-contemplation-camp-on-march-21/38637/">आरक्षण

बढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का एक दिवसीय चिंतन शिविर 21 मार्च को नामकुम में

‘टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचे’

उन्होंने यह भी बताया कि, हमारी सहिया बहनें दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस अभियान में भी इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. योग्य लाभुकों को टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी देना तथा उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर लाकर टीका लगवाना उनकी जिम्मेदारी है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करते हेतु समय समय पर उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया गया है. वर्तमान में भी टीकाकरण के विशेष अभियान के दौरान सभी सहिया बहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इंसेंटिव की राशि देने का निर्णय लिया गया है. काम के आधार पर उन्हें इंसेंटिव की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जाएगी. इसे भी पढ़ें- टाइगर">https://lagatar.in/chas-municipal-corporation-laid-siege-on-the-cleanliness-of-the-city-by-the-tiger-force/38688/">टाइगर

फोर्स ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चास नगर निगम का किया घेराव

सभी पंचायतों में बनाया जा रहा टीकाकरण केंद्र

उपायुक्त ने सभी वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि, सभी की सुविधा के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान लगभग सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है. सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है. अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहचान पत्र के साथ जाएं. और कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं. जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-family-on-hunger-strike-demanding-compensation-and-planning/38672/">धनबाद:

मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp