Search

धनबाद उपायुक्त ने हिम्मत ऐप लॉन्च किया, मरीजों को मिलेगी मदद

Dhanbad: धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिम्मत ऐप लॉन्च किया. उपायुक्त ने बताया कि कई बार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की निगरानी, उचित उपचार और परामर्श उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह ऐप काफी कारगर होगा.

टेलीमेडिसिन सेवा चालू

उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में जिला अंतर्गत स्थित सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से जूम कॉल या गूगल मीट के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन स्टूडियो से जुड़ेंगे और उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराएंगे.

SBI">https://lagatar.in/sbi-vacancy-on-the-posts-of-pharmacist-apply-soon/49834/">SBI

ने फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

उन्होंने कहा कि डीएमएफटी पीएमयू और डीसीआईपी इंटर्न द्वारा हिम्मत ऐप विकसित किया गया है. इसके माध्यम से संक्रमित मरीज लॉगिन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं और परामर्श ले सकते हैं. आपात परिस्थिति में मरीज इस ऐप के माध्यम से एसओएस का प्रयोग कर टेलीमेडिसिन स्टूडियो में अलर्ट भेजेंगे. इससे उन्हें अविलंब सहायता प्रदान की जा सकेगी.

मरीजों को हेल्थ किट मिलेगा

उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर अपना पता और जीपीएस लोकेशन देना होगा. सभी मरीजों को एक हेल्थ किट दिया जायेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक बीपी मशीन, टेंपरेचर थर्मल मशीन और पल्स ऑक्सीमीटर रहेगा. इन उपकरणों के माध्यम से मरीजों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां पोर्टल पर अपडेट करनी होंगी.

Follow us on WhatsApp