Dhanbad : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में आए लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. राजेंद्र प्रताप ने कहा कि हर अधिकार के पीछे कर्तव्य जुड़ा होता है. सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना होगा. देशहित में अपना अमूल्य वोट देकर विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं. व्याख्यान को इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. प्रकाश कुमार प्रसाद, डॉ. अवनीश मौर्य, प्रो. सत्यनारायण गोराई आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. अजीत कुमार बर्णवाल, डॉ. श्याम किशोर सिंह, प्रो. विजय आइन्द, डॉ. कुसुम रानी, प्रो. तरुण कांति खलको, प्रो. स्नेहलता तिर्की, प्रो. सुमिरन रजक, डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. कुहेली बनर्जी, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. विनोद कुमार एक्का आदि का सहयोग रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-voters-play-an-important-role-in-forming-a-democratic-government-bdo/">धनबाद
: लोकतांत्रिक सरकार बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका- बीडीओ [wpse_comments_template]

धनबाद : अधिकार के पीछे जुड़ा है कर्तव्य, मतदान जरूर करें- डॉ. राजेंद्र
