Dhanbad : कोयलांचल में सूरज की गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की आंख मिचौनी जारी है. शुक्रवार 8 अप्रैल को दिन में शहर के हीरापुर, पुलिस लाइन और चिरeगोड़ा क्षेत्र में करीब 4 घंटे बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को जल संकट से भी जूझना पड़ा. घर का कामकाज भी प्रभावित रहा. पिछले 15 दिनों से शहर में बिजली कटौती दिन ब दिन बढ़ती ही गई है. हर दिन 10 से 12 घंटे तक लोड शेडिंग हो रही है. डीवीसी 5 घंटे लोड शेडिंग कर रहा है, तो जेबीवीएनएल भी बिजली काटने में पीछे नहीं है. इधर बिजली विभाग के अधिकारी खपत और आपूर्ति में अंतर समझा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा फेल
गर्मी शुरू होने से पहले बिजली विभाग के अधिकारी तेनुघाट से बिजली मिलने का दावा कर रहे थे. कह रहे थे निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. अप्रैल माह शुरू हो चुका है, लेकिन तेनुघाट की कोई चर्चा नहीं है. अब तो सिर्फ लोड शेडिंग की बात हो रही है. तापमान में वृद्धि के साथ बिजली कटौती भी बढ़ रही है. पिछले 15 दिनों का हिसाब खंगालें तो पहले एक सप्ताह तक शहर में 5 से 6 घंटे बिजली कटी. दूसरे सप्ताह में 8 घंटा और अब 10 से 12 घंटे बिजली काटी जा रही है. लोड शेडिंग के अलावा ट्रिपिंग से भी परेशानी ज्यादा हो रही है. घर के टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर का भी नुकसान हो रहा है.
अधिकारियों की भी सुनें
बिजली विभाग के जीएम अजीत कुमार कहते है कि गर्मी में लोड बढ़ना कोई नई बात नहीं है. धनबाद व चास एरिया में डीवीसी से 180 मेगावाट तथा कांड्रा ग्रिड से 30 मेगावाट बिजली मिल रही है. लेकिन गर्मी में 300 मेगावाट से अधिक बिजली की जरूरत है. इसी अंतर के कारण लोड शेडिंग बढ़ी है. फिर भी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश रहती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चैती दुर्गा पूजा में महासप्तमी पर निकली भव्य कलश यात्रा
[wpse_comments_template]