Search

धनबाद : मैथन के ग्रामीण इलाकों में डीवीसी ने टैंकर से शुरू की जलापूर्ति

Maithon : मैथन (Maithon) व आसपास के जलसंकट वाले ग्रामीण क्षेत्रों में डीवीसी ने टैंकर से जलापूर्ति शुरू की है. इसकी देखरेख डीवीसी, मैथन का सीएसआर विभाग कर रहा है. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने 24 अप्रैल को प्रभावित गांवों के लिए पानी टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने डीवीसी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत है. ऐसी स्थिति में डीवीसी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है. उन्होंने डीवीसी प्रबंधन से निरसा विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी टैंकरों से पेयजलापूर्ति करने का आग्रह किया. मौके पर डीवीसी मैथन सीएसआर के प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी संजय प्रियदर्शी, लोमस कुमार, गिरिजेश्वर प्रसाद, बृजमोहन महतो, सांसद प्रतिनिधि रवींद्र साहनी, मंगल प्रेम बाउरी, दीना यादव आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp