Search

धनबाद : कुमारधुबी में देश का दूसरा अत्याधुनिक ई-पावर हाउस बनाएगा डीवीसी

Maithon : डीवीसी धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप मेढ़ा गांव में अत्याधुनिक ई-पावर हाउस बनाएगा. यह देश का दूसरा ई-पावर हाउस होगा, जो हाइटेक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण व पूरी तरह ऑटोमेटिक होगा. यहां से 33 केवी और 11 केवी बिजली रेलवे व अन्य कॉमिशियल संस्थानों को आपूर्ति की जाएगी. देश का पहला अत्याधुनिक ई-पावर हाउस मुंबई में है. डीवीसी मैथन के सीनियर डीविजनल मैनेजर पार्थसारथी दास ने बताया कि कुमारधुबी के समीप मेढ़ा में बनने वाले ई-पावर हाउस का सर्वर रांची में होगा. इस पावर हाउस से रेलवे के अलावा वैसे कॉमिशियल उपभोक्ताओं को भी बिजली दी जाएगी, जो डीवीसी की शर्तों को पूरा करते हैं. पावर हाउस से रेलवे को अपने इक्विपमेंट की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी.

नवंबर से शुरू होगा निर्माण कार्य : पार्थसारथी

पार्थसारथी दास ने ने बताया कि मेढ़ा में ई-पावर हाउस का निर्माण नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. चिह्नित जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है, जिसे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/bakrid-celebrated-with-devotion-in-dhanbad-koyalanchal/">धनबाद

कोयलांचल में अकीदत के साथ मनाई गई बकरीद [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp