स्वतंत्रता दिवस पर मैथन के सभी संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा
Maithon : मैथन, चिरकुंडा, कुमारधुबी, पंचेत, एग्यारकुंड आदि क्षेत्रों में 77 वां स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के तमाम सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक संस्थाओं ने शान, बान व स्वाभिमान से तिरंगा झंडा फहराया और देश की आजादी का जश्न मनाया. डीवीसी मैथन परियोजना का स्वंतत्रता दिवस का मुख्य समारोह केन्द्रीय विद्यालय के खेल मैदान में हुआ.
डीवीसी मैथन परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सीआईएसएफ, होमगार्ड, विभिन्न स्कूली बच्चों के परेडों की सलामी ली और निरीक्षण किया. समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान श्री दुबे ने कहा कि देश के विकास को तीव्र गति देने में डीवीसी ने अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिले 77 साल हो गए. इस दौरान देशवासियों ने काफी उन्नति की है. शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली उत्पादन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अन्य क्षेत्रों में देश ने काफी विकास किया है. हमें और तीव्र गति से विकास करना है, इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश को जब आजादी मिली, उस समय हम लालटेन युग में जीते थे. किंतु आज देश में जगमगाती बिजली उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि डीवीसी को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए अधिकारी एवं कर्मी प्रयासरत हैं.
Leave a Reply