Maithan : मैथन (Maithan) ईसीएल मुगमा एरिया के बरमुड़ी कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर ईसीएल प्रबंधन ने 28 जनवरी शनिवार को कोलियरी कार्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक देवेन्द्र नायक मौजूद थे. जबकि ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी कर रहे थे. बैठक के बाद संयुक्त रूप से चिन्हित जमीन का निरीक्षण भी किया गया. बैठक में प्रबंधन ने बताया कि बरमुड़ी कोलियरी के विस्तारीकरण के लिए कुल 42 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की योजना है, जिसमें 16 एकड़ जमीन ईसीएल की है और शेष 26 एकड़ ग्रामीणों से ली जाएगी. इसके अलावा 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव ईसीएल मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही 50 एकड़ जमीन के भी अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
जमीन के एवज में ग्रामीणों को ईसीएल के नियमानुसार मुआवजा व नौकरी देने पर सहमति बनी. जीएम ने बताया कि बरमुड़ी कोलियरी को मेगा प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण के तहत मेढ़ा गांव के नामोहरि टोला को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. बरमुड़ी कोलियरी से सटी बीसीसीएल की भी जमीन देने के लिए स्वीकृति मिल गई है. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि बरमुड़ी मेगा प्रोजेक्ट में ग्रामीणों का हित पर ध्यान रखना होगा. ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. नियमानुसार मुआवजा व नौकरी आसानी से रैयत ग्रामीणों को मिलना चाहिए. बैठक में सकारात्मक वार्ता के बाद चिन्हित जमीन का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया. बैठक में ईसीएल बरमुड़ी कोलियरी के अभिकर्ता दिलीप राय, मैनेजर प्रशांत कुमार, ईसीएल के लैंड विभाग के पदाधिकारी सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
[wpse_comments_template]