Search

धनबाद: बिजली विभाग ने तय किया जून में 35 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य

Dhanbad : धनबाद विद्युत अंचल की मासिक राजस्व समीक्षा बैठक 8 जून गुरुवार को मिश्रित भवन स्थित बिजली जीएम कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में धनबाद सर्किल को जून महीने के लिए 35  करोड़ राजस्व उगाही का लक्ष्य दिया गया. बिजली चोरी रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता को डिवीजन वाइज 100 एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया, जबकि सबडिवीजन स्तर पर वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत 20 कैंप लगाने को कहा गया. बैठक में अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार समेत केके सिंह, शिवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार, एमके निराला, मनीष पूर्ति, आनंद कौशिक के अलावा सभी सहायक और कनीय अभियंता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp