Search

धनबाद :  न्यायालय के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

Katras :  कतरास (Katras) थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ स्थित कतरास जलापूर्ति योजना पानी टंकी के समीप सरकारी जमीन पर आवास बना कर रह रहे रंजीत शर्मा के घर को न्यायालय के निर्देश पर अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया. इस मौक़े पर अतिक्रमणकारियों एवं जिला से आये महिला पुलिस बल के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई. अतिक्रमणकारी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. अतिक्रमण कर रहे लोग जब जगह खाली नहीं कर रहे थे तो पुलिस ने घर से सभी सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया. जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. हंगामा कर रही महिला गुड़िया देवी को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया. हंगामा के कारण लोगों की भीड़ लग गई. मौक़े पर मौजूद सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि यह 2019 का मामला है, जिसमें 2 डिसमिल गैर आबाद जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp