Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर महाअष्टमी पर 3 अक्टूबर को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लीन है. पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यदि आप मां के दर्शन व मेले का आनंद लेना चाह रहे हैं, तो घर से पैदल निकलना ही बेहतर होगा. दो-पहिया या चार पहिया वाहन से निकलने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सड़कों पर जगह- जगह बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि वाहनों के कारण पंडाल के रास्ते में जाम नहीं लगने पाए. यानी पूजा पंडाल तक वाहन लेकर पहुंचना नामुकिन है. पंडाल से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ी पार्क करनी होगी. इससे वाहन चोरी होने का खतरा अलग से बना रहेगा.
ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन ने पूजा पंडालों के पहले डॉप गेट बनाए हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. यातायात संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस में अतिक्त बल मंगाए गए हैं. सभी को दो दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी गई है. जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 300 दंडाधिकारी, एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जनप्रतिनिधियों ने मां दुर्गा की पूजा कर मांगी कोयलांचल वासियों की सुख-समृद्धि