क्षेत्र में तनाव व्याप्त, पुलिस कर रही कैंप
Madhuban (Baghmara) : मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी बस्ती और खटाल के युवकों के बीच मंगलवार को बाइक दुर्घटना को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से खूब लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. घटना में पांच लोगों के जख्मी होने और एक मवेशी की मौत की सूचना है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को खदेड़कर भगाया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. डीएसपी निशा मुर्मू व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया. मधुबन सहित आसपास के थानों की पुलिस ने स्थिति को संभाला. पुलिस की की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.
घटना के बारे में बताया गया कि बाइक की भिड़ंत के बाद युवकों के साथ मारपीट के बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग बस्ती के समीप मैदान में जुट गए और पथराव शुरू कर दिया. लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. तभी मधुबन थाने की पुलिस पहुंच गई और लोगों को खदेड़कर भगाया. इसके बाद कुछ दूरी पर अलग-अलग खेमे में दोनों पक्ष जमा हो रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार चंदन भैया ने वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इसके बाद डीएसपी निशा मुर्मू ने दोनों पक्षों के प्रबुद्धजनों को बूलाकर वार्ता कर मामले को सुलझा लिया. वार्ता में मृत मवेशी के मालिक को दोनों पक्षों की ओर से क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार रुपए देने पर सहमति बनी. डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा लिया गया है. पुलिस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें : धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस बुधवार से दुमका तक चलेगी
Leave a Reply