Katras : कतरास (Katras) नेहरू चौक हरिना स्थित महावीर आइसक्रीम व स्नेक्स दुकान में रविवार 20 मार्च की रात को 10.30 बजे भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गई. घटना के समय दुकानदार महावीर साव दुकान बंद कर बाहर खड़े थे. उनके सामने देखते ही देखते दुकान जल कर राख हो गई. उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी.

जानकारी मिलने पर बाघमारा एवं बरोरा थाना की पुलिस पहुंची. आग बुझाने के लिए तत्काल बीसीसीएल का दमकल बुलाया गया. परंतु पानी खत्म हो जाने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. किसी तरह दूसरा दमकल बुलाया गया और आग बुझाई गई. परंतु तबतक दुकान में रखे सारेसामान जलकर खाक हो चुके थे. आग से दुकान में रखा 8 फ्रिजर, रैक, जन्मदिन का सामान, खाने-पीने का पैक सामान तथा दुकान के गल्ले में रखा 15 हज़ार रुपये जलकर खाक हो गए. दुकानदार महावीर साव ने बताया कि वह शादी समारोह से वापस आये थे. आइसक्रीम दुकान में रखने के लिए दुकान का शटर खोला, तब तक आग भड़क चुकी थी. दुकान का इंश्योरेंस नहीं कराया गया था. आग लगने की घटना से दुकानदार एवं उसका पूरा परिवार सदमे में है.