Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद ने विद्यालय में बायोमेट्रिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 25 जुलाई मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्ष को ज्ञापन सौपा. बता दें कि जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने 23 जुलाई को पत्र जारी कर बायोमीट्रिक उपस्थिति का आकलन करने और जितने दिन शिक्षको की उपस्थिति बायोमीट्रिक पर नहीं दिखाई जाता है, उतने दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है.
विद्यालयों में टैब एवं डिवाइस खराब
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौप कर विरोध जताया है. संघ के महासचिव नंद किशोर सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि विभिन्न विद्यालयों में टैब एवं डिवाइस खराब है, जिस कारण बायोमीट्रिक से उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
डीसी से भी की गई थी समस्या समाधान की मांग
श्री सिंह ने कहा कि संगठन पूर्व में भी इस मुद्दे को उठा चुका है. धरना में इस मुद्दे को शामिल करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष समस्या समाधान हेतु प्रयास किया गया है. उपायुक्त से वार्ता में बायोमीट्रिक उपस्थिति की हार्ड कॉपी लेने संबंधी निर्णय को निरस्त करने की मांग सोशल मीडिया व्हाट्सएप दल के माध्यम से की गई थी.
आवेश में वेतन कटौती का आदेश उचित नहीं
प्रतिक्रिया स्वरूप कई तथ्यों को उजागर करते हुए आवेश में आकर वेतन कटौती संबंधी आदेश दिए हैं जो उचित नहीं है. बायोमैट्रिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए एवं सभी तरह के कारणों पर विचार तथा समाधान करते हुए इस तरह के पत्र का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. संघ ने कहा है कि प्राइमरी में 2688, पारा शिक्षक 2567, उच्च विद्यालय में 596, प्लस टू स्कूल में 129 शिक्षक वर्किंग में है. टोटल 5980 शिक्षक हैं. लेकिन जिला शिक्षा विभाग के पास 6500 शिक्षकों की संख्या बताई जा रही है. कई शिक्षक रिटायर हो गए है या उनकी मृत्य हो गई है. कहा कि बायोमीट्रिक की खराबी को दुरुस्त करे, उसके बाद ही शिक्षकों का वेतन काटे, नही तो उग्र आंदोलन होगा.
यह भी पढ़ें: धनबाद : केंदुआ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 7 अगस्त को
Leave a Reply