Dhanbab: शनिवार 10 अप्रैल से जिले के 5 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 22 कोविड आइसीयू एवं 53 नन कोविड आइसीयू बेड उपलब्ध रहेंगे. इसकी जानकारी धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने दी है. वे उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की जिम्मेदारी में हैं. उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक की. जिसमें अपने संस्थान में कोविड आईसीयू एवं नन कोविड आइसीयू बेड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-09-april-politics-about-corona-vaccine-situation-in-crematorium-high-court-comment-read-14-news-of-jharkhand-and-all-over-the-country/47854/">कोरोना
न्यूज डायरी | 09 April | कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति, श्मशान घाट के हालात, हाई कोर्ट की टिप्पणी के अलावा पढ़े झारखंड और देश भर की 14 खबरें
इन निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों का होगा इलाज
उपायुक्त ने बताया कि एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 7 कोविड आइसीयू, 8 नन कोविड आइसीयू, प्रगति नर्सिंग होम में 6 कोविड आइसीयू, 10 नन कोविड आइसीयू, यशलोक में 4 कोविड आइसीयू, 10 नन कोविड आइसीयू, अशर्फी अस्पताल में 5 कोविड आइसीयू, 15 नन कोविड आइसीयू तथा जिम्स अस्पताल में 10 नन कोविड आइसीयू उपलब्ध रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://english.lagatar.in/dumka-jewelry-shop-sealed-for-7-days-on-violation-of-corona-guideline/47976/">दुमका:
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर ज्वेलरी की दुकान 7 दिन के लिए सील
उन्होंने यह भी कहा कि सभी अस्पताल को बी टाइप ऑक्सीजन भरा हुआ सिलेंडर, फ्लो मीटर के साथ ह्यूमिडिफायर, कनेक्टर और रेंच के साथ ऑक्सीजन मास्क भी रखने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-24-people-booked-for-violation-of-guidelines-of-kovid-19-also-fined/47974/">बोकारो:
कोविड-19 के गाइडलाइन के उल्लंघन में 24 लोगों पर केस दर्ज, जुर्माना भी लगा
Leave a Comment