प्रभारी ने 15 पेटी शराब जब्ती की बात कही, एसपी ने 30 पेटी बतायी
‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत कई कार्यक्रम आयोजित
इस संबंध में निदेशक, एनईपी ने बताया कि टुंडी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में प्रभात फेरी निकाली गई, पूर्वी टुंडी में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. तोपचाची प्रखंड में प्रभात फेरी चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. धनबाद प्रखंड के पेटिया पंचायत में दामोदर नदी के घाट पर चित्रकला एवं रंगोली से संबंधित कार्यक्रम किए गए. गोविंदपुर के पंडुकी पंचायत में प्रभात फेरी तथा गंगा चौपाल का आयोजन किया गया. और एग्यारकुण्ड प्रखंड के मैथन डैम के घाट पर जिले के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में गंगा आरती एवं गणेश वंदना सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-5-smugglers-arrested-with-19-cartoon-liquor-consignments-going-from-jharkhand-to-bihar/39733/">बोकारो:19 कार्टून शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बिहार जा रही थी खेप इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी कई सांस्कृतिक एवं जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
Leave a Comment