Gomoh : रेल नगर गोमो में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई. स्टेशन चौक स्थित आरपीएफ मंदिर प्रांगण से राम भक्त हनुमान की बडी तस्वीर के साथ ध्वज शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवा परिधान में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए. सभी अपने हाथों में ध्वज थामे जय श्रीराम, जय हनुमान, हर हर महादेव का जयघोष करते चल रहे थे. शोभायात्रा गोमो बाज़ार मेनरोड, पुरानी बाज़ार, जीतपुर, तेली मोहल्ला होते हुए लोको बाज़ार पहुंची. गुरुद्वारा के समीप सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. यहां श्रद्धालुओं के लिए शर्बत की व्यवस्था थी. इसके बाद सदानंद झा रेलवे मार्केट हनुमान मंदिर में शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
शोभायात्रा पुन: आरपीएफ शिव मंदिर प्रांगण पहुंच कर समाप्त हुई. शाम में हनुमान चालीसा पाठ व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन में समाजसेवी विश्वनाथ शर्मा, विद्यानंद यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हीरामन नायक, दिलीप गोस्वामी, नाटू दा, सुरेश अग्रवाल, कल्लू अग्रवाल, उमेश सिंह, रूपेश गुप्ता, मनोज कुमार, दिलीप साव आदि की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस सहित 8 जोड़ी ट्रेनें 6 अप्रैल को रद्द
Leave a Reply