alt="" width="300" height="199" /> मेला में स्टॉल पर खरीदारी करती महिलाएं[/caption] 5 से 8 वर्ष तक की आयु श्रेणी के प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रांकन करना है, जबकि 10 से 15 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए जनसंख्या नियंत्रण विषय रखा गया है. मेले के मुख्य द्वार पर ज्वेलरी, होमडेकोर, कपड़े सहित राखियों के स्टॉल लगाए गए हैं. मेला में मेहंदी लगाने और चूड़ा पहनाने का काम कर रहीं महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया गया. जो भी कारोबार करेंगी, वह उनका होगा. मेले में सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार की घोषणा होगी. मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मेला को सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रांतीय महिला सशक्तीकरण प्रमुख साधना देवरालिया, उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा तायल समेत सभी सदस्य सरहानीय योगदान दे रही हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dfo-serious-on-assaulting-forest-guard-in-palani-said-the-matter-will-be-investigated/">धनबाद:
पलानी में वनरक्षी से मारपीट पर डीएफओ गंभीर, कहा-मामले की होगी जांच [wpse_comments_template]